राज्य की सीमा के गावठी शराब अड्डे नष्ट
* ग्रामीण पुलिस का ‘ऑपरेशन ऑलआऊट’
अमरावती/दि.7– आगामी विधानसभा की पृष्ठभूमि पर कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने तथा अपराधियों पर वचक निर्माण करने की दृष्टि से ग्रामीण पुलिस दल की तरफ से मंगलवार 5 नवंबर को जिले में ‘ऑपरेशन ऑलआऊट’ चलाया गया. इसके तहत गावठी शराब अड्डे ध्वस्त किए गए. साथ ही अवैध रुप से देशी-विदेशी शराब बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की गई.
इस अभियान के दौरान अवैध रुप से शस्त्र रखनेवाले, मादक पदार्थ, गावठी शराब उत्पादन व बिक्री करनेवाले तथा अवैध रुपसे देशी-विदेशी शराब की बिक्री करनेवालों की जांच की गई. साथ ही महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित हातभट्टी शराब के अड्डों पर छापा मारकर कार्रवाई की गई. कुल 40 कार्रवाई में 1605 लीटर गावठी शराब, सडा मोहा व अन्य साहित्य सहित कुल 4 लाख 76 हजार 900 रुपए का माल जब्त कर नष्ट किया गया. अवैध रुपसे देशी-विदेशी शराब बिक्री व यातायात प्रकरण में 32 कार्रवाई कर 1 लाख 70 हजार 450 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी व सभी थानेदारों के नेतृत्व में की गई.