
अमरावती/ दि. 16– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पाकीजा कॉलोनी में तस्करी का अवैध तरीके से वाहन में ठूंसकर गौवंश को लाया जारहा है. ऐसी गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो वाहन रोका. वाहन की तलाशी ली तो उसमें 12 गौवंश बुरी तरह से ठुसे हुए दिखाई दिए. पुलिस ने गौवंश को आजाद कराते हुए सुरक्षित गौरक्षण पहुंचाया. पिकअप वाहन बरामद कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर्ची से गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एम.एच.30/ बी.डी. 2726 में अवैध तरीके से गौवंश को ठुसकर तस्करी की जारही है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बडे ही चालाकी से जाल बिछाया. रात के समय पाकीजा कॉलोनी में गौवंश ठूंसकर पिकअप वाहन जैसे ही आया पुलिस ने तत्काल वाहन रोककर तलाशी ली. वाहन में 12 गौवंश बुरी तरह ठूसे हुए थे. पुलिस को देखते ही वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित पहुंचाने के बाद गौवंश तस्कर के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है.