अमरावती

पानी में डूबे वृध्द को दिया जीवनदान

कौंडण्यपुर नदी की घटना

तिवसा/प्रतिनिधि दि.२४  – अधिक मास के अवसर पर अमरावती से तिवसा तहसील की देवी रुख्मिणी के दर्शन हेतू श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर आये एक ८० वर्षीय वृध्द का वर्धा नदी में पैर फिसल गया. पानी में डूबता हुआ देखकर वहां उपस्थित युवकों ने बोट के माध्यम से वृध्द को पानी से बाहर निकालकर जीवनदान दिया. अधिक मास के समय कई भक्त मंदिर बंद है फिर भी दर्शन के लिए आते हैैं. इसी तरह अमरावती निवासी आकोटकर नामक एक ८० वर्षीय वृध्द अकेले ही दर्शन के लिए कौंडण्यपुर गए थे. वर्धा नदी के किनारे घूमते समय अचानक उनका पैर फिसलने के कारण वे सीधे नदी के पानी में जा गिरे. उन्होंने सहायता के लिए चिखपुकार भी की. इस समय वहां उपस्थित किशोर अनेरकर को वृध्द पानी में डूबते हुए दिखाई दिये. उन्होंने तत्काल गांव के युवक कांगे्रस कार्यकर्ता व तंटा मुक्ति के अध्यक्ष अक्षय कुंडेकर, अंकुश देउरकर, पवन अर्मल, रुख्मिणी माता मित्र मंडल के अमोल कोेंडेकर, दिपक केवदे, प्रफुल्ल देउरकर को जानकारी दी. पल भर की भी देरी न करते हुए बोट की सहायता से वृध्द को नदी के बाहर निकालकर जीवनदान दिया. रातभर उस वृध्द की कौंडण्यपुर के अंबिका मंदिर में रहने की व्यवस्था की गई. वृध्द से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे अमरावती के देशपांडे निवासी है.

Related Articles

Back to top button