कोबरा को दिया जीवनदान

बडनेरा/प्रतिनिधि दि.२७ – बडनेरा माताफैल निवासी आशीष सुजूर्त के घर में सोमवार की रात 10.30 बजे के करीब चार फूट लंबाई वाला कोबरा प्रजाति का सांप निकलने से घर में रहने वाली महिलाओं में हड़कंप मच गया. इस समय घर में मौजूद आशीष ने हिम्मत जुटाते हुए कोबरा सांप को लकड़ी की काठी के सहारे रोककर रखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत सर्पमित्र वन्यजीव संगठन के अध्यक्ष हीरास्वामी अन्ना को फोन कर सूचना दी. हीरास्वामी अन्ना ने तुरंत अपने सहयोगी संगठन सर्पमित्र सदस्य राहुल वानखडे को घटनास्थल पर पहुंचने कहा.
इस समय आशीष सुजूर्त के घर में निकले कोबरा सांप को देखने के लिये लोगों की भीड़ जम गई थी. सर्पमित्र ने घटनास्थल पर पहुंचते ही कोबरा सांप को कब्जे में लिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. मंगलवार की सुबह वनपरिक्षेत्र के अधिकारी संतोष आखरे के कार्यालय पहुंचकर सांप का पंजीयन कराया गया. इसके बाद सांप को कोंडेश्वर पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया.