अमरावती

विशालकाय अजगर को दिया जीवनदान

सर्प मित्रों ने सही सलामत पोहरा के जंगल में छोडा

अमरावती/दि.10 – समीपस्थ वलगांव से सटे कामुंजा के एक खेत में 12 फुट का विशालकाय अजगर दिखाई दिया. जिसमें परिसर में हडकंप मच गया. आखिरकार सर्प मित्रों की सहायता से उसे पकडकर सही सलामत पोहरा के जंगल में छोड दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कामुंजा सावरखेड गांव निवासी भगत कलपे के खेत में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इन मजदूरों को विशालकाल अजगर दिखाई दिया जिसे देखकर उनके होश उड गए.
खेत में काम कर रहे मजदूरों ने अजगर को देखकर चिल्लाना शुरु किया. उनकी अवाज सुनकर गांव के कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए तुरंत विशालकाय अजगर दिखाई देने की जानकारी सर्पमित्रों को दी गई. जानकारी मिलते ही सर्पमित्र पवन बगाले, आकाश कराडकर, गोलू अली तथा रवि रतांडे खेत पर पहुंचे और उन्होंने अजगर को सुरक्षा के साथ वहां से उठाया और सही सलामत वडाली वन परिक्षेत्र में उसका उपचार व पंजीयन करवाकर पोहरा के जंगल मेंं छोड दिया. चारों ही सर्पमित्र की अजगर को जीवनदान दिए जाने पर सराहना की गई.

Related Articles

Back to top button