अमरावती

कुएं में गिरे सियार को दिया जीवनदान

सुरक्षित बाहर निकालकर छोडा जंगल में

अमरावती/दि.4 – दर्यापुर तहसील के हिवरखेड निवासी शरद सोलंके के खेत स्थित कुएं में सियार (कोल्हा) गिर जाने से परिसर में खलबली मच गई. इसकी जानकारी मिलते ही वनविभाग के अमरावती के बचाव दल ने कुएं से सियार को सुरक्षित निकालकर जीवनदान देते हुए जंगल में छोडा.
सियार की कुएं में गिरने की सूचना मिलने के बाद वनविभाग का दल अपने बचाव पथक के साथ सोलंके के खेत में पहुंचा. इस समय कुएं में गिरे सियार को एक घंटे के कडे प्रयास को वनविभाग के दल ने कुएं से सुरक्षित निकाला. उपवनसंरक्षक चंद्रशेखर बाला और सहायक वनरक्षक ज्योति पवार के मार्गदर्शन में वनसंरक्षक अमोल गाव्हाने के दल ने पिंजरा डालकर सियार को कुएं से बाहर निकालने के बाद जंगल में छोडा.

Related Articles

Back to top button