अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – अमरावती शहर सहित बडनेरा के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी के दिनों में छोटे-छोटे सांपों के दर्शन नागरिकों को हो रहे है. सांप दिखाई देने पर ही लोगों के पसीने छूट रहे है. लेकिन प्रहार सर्पमित्र संगठन के सर्पमित्र बेखौफ होकर सांपों को पकडकर उनको जंगल में सुरक्षित ले जाकर छोड़ रहे है.
शुक्रवार को प्रहार मित्र संगठन के सर्पमित्रों ने अमरावती शहर सहित बडनेरा के अलग-अलग हिस्सों से तीन सांपों को जीवनदान दिया. प्रहार सर्पमित्र व वन्यजीव संगठन के सर्पमित्र राहुल, हिरा स्वामी अन्ना व सर्पमित्र मंगेश ने चार इंचवाले कोबरा सांप को बडनेरा में एक घर से बाहर निकालकर उसे सुरक्षित छोड दिया. इसी तरह एमआईडीसी परिसर में पाए गए कोबरा सांप को सर्पमित्र अनिकेत कदम, शैलेश झगडे, उत्कर्ष ठवकर व अनिकेत ठाकरे ने पकडकर जंगल में सुरक्षित छोड दिया. वहीं जलू गांव में १० सेमी लंबाईवाले कॉमन वोल्फ स्नेक को सर्पमित्र अभिषेक भाकरे ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.