अमरावतीमहाराष्ट्र

केमिकल प्रोफाइल बनाने संबंधी छात्रों को दिया प्रशिक्षण

सिपना महाविद्यालय में आयोजन

चिखलदरा/दि.1– सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल, अमरावती द्वारा संचालित कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय, चिखलदरा के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा केमिकल प्रोफाईल बनाने की इनोवेटिव एक्टिविटी चलाई गई. इस एक्टीविटी में विद्यार्थियों ने विविध केमिकल जैसे कि, पोटॅशियम ब्रोमाइड, अमोनिअम सल्फेट, अमोनिअम क्लोराईड, सोडियम हायड्राकसाईड, पोटॅशियम फेरोसाईनाएड, पोटॅशियम हायड्रोक्साईड, मॅग्नेशियम क्लोराईड, अल्युमिनियम सल्फेट, पोटॅशियम ब्रोमेट, पोटॅशियम क्रोमेट, इथिल असिटेट, सोडियम थायोसल्फेट, मिथील ऑरेंज, ऑक्सालिक अ‍ॅसिड, सल्फ्युरिक अ‍ॅसिड, अमोनिया सोल्युशन आदि का केमिकल प्रोफाईल बनाया.

केमिकल प्रोफाईल बनाते समय विद्यार्थियों ने केमिकल की फिजिकल प्रॉपर्टीज व केमिकल प्रॉपर्टीज का अभ्यास कर डाटा शीट तैयार की. तथा संबंधित केमिकल प्रोफाईल का प्रेजेंटशन किया. प्रेजेंटेशन में नॉलेज, टाईम मॅनेजमेंट व प्रेजेंटेशन स्किल को ध्यान में लेकर छात्रों का मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन पैनल में डॉ. यू. आर. कोकाटे व डॉ. आर. एस. मानकर ने कामकाज किया. इस नवीनतम एक्टिविटी की संकल्पना डॉ. ज्ञानेंद्र हेडाऊ की थी. एक्टिविटी का प्रथम पुरस्कार खुशी मालवीय इस छात्रा ने प्राप्त किया. पुरस्कार वितरण डॉ. यू. एस. वासनिक की अध्यक्षता में हुआ. इस कार्यक्रम में प्रा. आर. पी. रहाटे व आर. एच. पानुरकर का विशेष सहयोग मिला. यह एक्टिविटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश जयपुरकर के मार्गदर्शन में हुई.

Related Articles

Back to top button