अमरावतीमहाराष्ट्र

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल….

गीत के माध्यम से याद किया महात्मा गांधी को

* गीत के माध्यम से याद किया महात्मा गांधी को
* फ्र्रेंड्स उर्दू/ इंग्लिश स्कूल मे गांधी जयंती का आयोजन
अमरावती/दि.2– 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हबीब नगर स्थित फ्रेंड्स उर्दू / इंग्लिश प्राय. /हाय स्कूल, हबीब नगर अमरावती में आज सुबह 9 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यार्थियों ने गीत देदी हमे आजादी बिना खडक बिना ढाल, साबर मती के संत तुने कर दिया कमाल…. जैसे अनेक गीत गायन व भाषण के माध्यम से दोनों महा मानवों की जीवनी पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रेंड्स उर्दू हायस्कूल के मुख्याध्यापक मो.साजिद इकबाल ने की. इस समय फ्रेंड्स उर्दू प्रायमरी स्कूल के मुख्याध्यापक अनिसुद्दीन काझी मुख्याध्यापक ने बच्चों को प्रोत्साहन दिया. इस कार्यक्रम का संचालन अब्दुल साजिद सर ने किया तथा आभार प्रदर्शन इरशाद अहमद ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे साजिद खान, मो. नईम सर, मोहम्मद फैजान, समीना अन्जुम, अस्मा मॅडम, रुखसार मॅडम, इमरान खान, अब्दुल कलाम, जावेद ईकबाल, नदीम मुल्ला, इमरान सर, रिजवान काझी, वसीम अहमद, एहेतेशामुल हक, शहजाद नदीम, नदीमउद्दीन , फरहान सर, मुदसिम सर, शेख इरफान, सय्यद अजीज, एजाज अली एवं फ्रेंडस उर्दू / इंग्लिश स्कूल के समस्त शिक्षकवृंद, कर्मचारीयों ने पुरा-पुरा योगदान दिया. बच्चों की भाषण शैली और तैयारी को देख कर सभी ने खुब सराहा.

Related Articles

Back to top button