परतवाडा/दि.19– मातृशक्ति को अभिवादन करने के लिए स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्षी शौर्य दिवस आयोजित किया जाता है. इस वर्ष 17 दिसंबर की सुबह 8 बजे प्रतिष्ठान की ओर से 4 वर्ष की उम्र से लेकर 88 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 200 लोगोंं व्दारा गाविलगड किले की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया.
छत्रपती शिवराय के हिंदवी स्वराज्य स्थापना को बचाने के लिए अपने जान की बलि देने वाले किल्लेदार वीर योद्धा बेनीसिंह की स्मृती मेलघाट ऐतिहासिक वैभव माने जाने वाले गाविलगड किले को बचाने वाले बेनीसिंह को नमन कर तथा मातृशक्ति का अभिवादन करने हेतु स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्ष शौर्य दिवस आयोजीत किया जाता है. 17 दिसंबर को भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष सुबह 8 बजे प्रतिष्ठान की ओर से छोटे से लेकर बडे बुजुर्गो सहित लगभग 200 नागरिको व्दारा किले के पुरे परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में बच्चे, वृद्ध, युवक, युवती, प्रौढ मावले, परतवाडा व धारणी पुलिस अधिकारी वृंद तथा स्थानिक गाववासियों व्दारा स्वच्छता अभियान मे सहभाग लिया गया. इस समय प्राचार्य राजाभाऊ महाजन,गड किल्ले संरक्षक समिती सदस्य अतुल गुरू, सोनेगावकर सर, प्रसिद्ध उद्योजक अजमल खान पठान, पुलीस निरीक्षक संदीप चव्हाण, जाधव साहेब, निलेश धवड साहेब, प्राचार्य डॉ. एकनाथ तट्टे, प्रतिष्ठान अध्यक्ष शिवा काले, प्राचार्य डॉ.पृथ्वीराजसिंह राजपूत, निलिमा ढोके, प्रायोजक अंजली जवंजाल, डॉ.पद्माताई राजपूत, नीता तट्टे, सानिया तट्टे, भाग्यश्री काले, श्वेता अलसपुरे, अनुराधा पांडे आदि ने आयोजनकर्ताओं को शुभेच्छा दी. सुबह के सत्र में अभियान में शामिल लोगों व्दारा किले पर चढाई के बाद किला परिसर में फैले प्लास्टिक व अन्य कचरा दिन भर साफ किया. ऐतिहासिक वास्तु की स्वच्छता कर मातृशक्ति समाधी स्थल पर मानवंदना की. दिन भर कार्य करने वाले अजमल पठान, मंगेश केचे महाराज, पोवाडा गायक अनुप काले, वैभव देशमुख पहाडी आवाज में वंदनीय राष्ट्रसंत के भजन, शिवराय के पोवाडे व लोक गीतों से अभियान में जोश भर दिया. शौर्य दिवस अभियान का समापन कार्यक्रम शाम में चिखलदरा के मछली दरवाजा समीप प्रांगण में प्राचार्य डॉ.पृथ्वीराजसिंह राजपूत की अध्यक्षता में व साहित्यिक डॉ. एकनाथ तट्टे, इतिहास तज्ञ अतुल गुरू, सोनेगावकर, गड-किल्ले अभ्यासक डॉ.जयंत वडतकर, अजमल खान पठान, निलेश धवड, डॉ.दीपाली दातीर की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ. इस समय मान्यवरों ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. शिवराय को मानवंदना कर कार्यक्रम का समापन हुआ. इस समय प्रतीक पाथरे, प्रफुल्ल रुईकर, नीतीन धर्माले, प्रथमेश बाहेकर, चेतन बेलसरे, धनराज अढावु, धीरज मेटकर, सागर अंभोरे, संकेत पवार, नारायण वाकोडे, अंकुश गायकवाड, ऋत्विक गावंडे आदि ने परिश्रम किया प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिवा काल ने आभार व्यक्त किया.