अमरावतीमहाराष्ट्र

गाविलगढ किला शौर्य दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान का आयोजन

चिखलदरा/दि. 16– विदर्भ के नंदनवन में स्थित गाविलगढ किले में शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर 250 युवकों ने गाविलगढ किले की चार किलोमीटर चढाई की. विदित हो कि, नागपुर के भोसले परिवार के इस किले पर वीर यौद्धा बेनीसिंह साल 1803 में अंग्रेजो से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. उनकी स्मृति में स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान द्वारा पिछले 7 सालो से शौर्य दिवस मनाया जा रहा है. शौर्य दिवस का यह 8 वां साल है. इस साल भी 14 दिसंबर को सुबह 7 बजे महाराष्ट्र के विविध क्षेत्रों से आए 250 युवकों ने बागलिंगा से गाविलगढ किले तक चार किलोमीटर चढाई की और किले की साफसफाई की.
इस अवसर पर स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान प्रमुख शिवा काले ने इस अभियान में शामिल युवकों को किले के इतिहास की सविस्तर जानकारी दी. उसके पश्चात किले के पहले गेट पर शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीसिंह राजपूत ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर मराठी फिल्म अभिनेता भारत गणेशपुरे, सुनील काले दिलीप हटवार, मिलिंद घारड, प्रशांत गोरडे, प्राचार्य एकनाथ तट्टे, चंद्रकांत पाटिल, राजेश कावले, अशोक चिनागी, नलिनी चिनागी, रंजना मामर्डे, रतन बघाडे, दिलीप ठाकरे, विवेक चांदुरकर, किशोर वानखडे, प्रा. सतीश झामरे, प्रफुल रुईकर उपस्थित थे. कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, हर हर महादेव की घोषणा दी गई. जिससे संपूर्ण गाविलगढ किला गूंज उठा. कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता भारत गणेशपुरे का स्वराज्य सेवा प्रतिष्ठान द्वारा वर्‍हाडभूषण पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर परिसर के नागरिक व राज्य के विविध क्षेत्रों से आए 250 युवक उपस्थित थे.

Back to top button