अमरावती

कल से गाविलगढ शौर्य दिवस उत्सव

स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान का आयोजन

  • पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/दि.13 – अमरावती जिले सहित पूरे महाराष्ट्र राज्य की ऐतिहासिक विरासत रहनेवाले चिखलदरा स्थित गाविलगड किले के वीर योध्दाओं के शौर्य को याद करने तथा वीर योध्दा बेनीसिंह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान द्वारा विगत पांच वर्षों से प्रति वर्ष गाविलगड शौर्य दिवस का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह आयोजन आगामी मंगलवार 14 दिसंबर की सुबह 8 बज से गाविलगड किले के नीचे बागलिंगा गांव स्थित सुरक्षा चौकी से होगा और इस आयोजन का समापन 15 दिसंबर को चिखलदरा स्थित पुलिस कवायत मैदान पर किया जायेगा. इस दौरान युवाओं के लिए विभिन्न आयोजन किये जायेंगे. ऐसी जानकारी स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शिवा काले व सचिव प्रतिक पाथरे द्वारा गत रोज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में रविवार 12 दिसंबर को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए शिवा काले ने बताया कि विदर्भ के गर्भ में बसे गाविलगढ किले पर विविध राजाओं द्वारा राज किया गया. साथ ही यह किला कई ऐतिहासिक घटनाओं का भी साक्षी रहा. ऐसे में इस किले के गौरवशाली इतिहास को आम जनता तक पहुंचाने हेतु स्वराज्य युवा प्रतिष्ठान द्वारा लगातार चार वर्षों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में कोरोना महामारी के बाद पांचवें वर्ष में गाविलगढ शौर्य दिवस निमित्त दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे से चिखलदरा तहसील के गाविलगढ के पास बागलिंगा से सुरक्षा चौकी तक किले की सफाई की जाएगी. दोपहर 4 बजे तक किले की सफाई की जाएगी. दोपहर 4 बजे तक किले की चढाई पूूर्ण कर भ्रमण और गढावलोकन किया जाएगा. शाम के समय चर्चासत्र व अगले कार्यक्रम का नियोजन होगा. बुधवार, 15 दिसंबर को चिखलदरा के पुलिस कवायद मैदान पर सुबह 6 बजे व्यक्तिगत स्वच्छता, सुबह 8 बजे जनजागृति रैली, सुबह 11 बजे स्थानीय लोक कलाओं की प्रस्तुति आदि आयोजन किये जायेंगे. साथ ही सुबह 11 बजे पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, विधायक राजकुमार पटेल, रवि राणा, बलवंत वानखडे, देवेंद्र भुयार आदि की प्रमुख उपस्थिति में समापन समारोह का आयोजन होगा. इसके अलावा प्राचार्य डॉ.पी.आर.राजपूत की अध्यक्षता में गाविलगढ के वीरयोध्दा बेनसिंह के वारिस दुर्गाचरणसिंह उर्फ राजाभैया किल्लेदार ठाकुर राजपूत, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, चिखलदरा की नगराध्यक्ष विजया सोमवंशी, पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी, दुर्ग प्रतिष्ठान के अतुल गुरु, पुरातत्व विभाग नागपुर की जया वाहणे, तहसीलदार माया माने, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल वाढवे, डॉ.के.एस.कुलकर्णी, प्राचार्य डॉ.उध्दव जाणे, डॉ.एकनाथ तट्टे, संतोष झामरे, डॉ.उज्वला देशमुख आदि की उपस्थिति के साथ उनका स्वागत व सम्मान किया जाएगा. इस पत्रकार परिषद में प्रतीक पाथरे, नितीन धर्माले, अंकुश डहाणे, चेतन खडसे, पवार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button