अमरावती

न्यू ईयर पर ‘चियर्स’ से पहले ही 5.61 लाख की गावरानी शराब जब्त

अमरावती /दि.23– स्थानीय राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने गत रोज गावरानी शराब व महुआ फूल की अवैध ढुलाई के मामले मेेंं कार्रवाई करते हुए 5.61 लाख रुपए मूल्य की गावरानी शराब व महुआ फूल जैसे साहित्य को जब्त किया.

आगामी क्रिसमस के पर्व व नववर्ष की पूर्व संध्या सहित बहिरम यात्रा महोत्सव के मद्देनजर गावरानी शराब की निर्मिति, विक्री व ढुलाई को रोकने हेतु राज्य उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत मध्यप्रदेश की सीमा से लदे क्षेत्र में गश्त लगाते हुए बुधवार को संतोष रमेशराव शेवतकरे तथा रेडवा से घाटलाडकी मार्ग पर सुरेश रामराव राठोड के पास से एक दुपहिया वाहन सहित 60 लीटर अवैध गावरानी शराब जब्त की गई. इसी तरह गुरुवार को सालबर्डी-मोर्शीे मार्ग पर महुआ फूल की ढुलाई करते हुए धम्मपाल साहेबराव चौकीकार (सालबर्डी, तह. मुलताई, जि. बैतुल) व शेख कलीम शेख करीम (मोर्शी) को पकडा गया. जिनके पास से चारपहिया वाहन सहित 3 हजार किलो महुआ फूल को जब्त किया गया. इस पूरे माल की कीमत 5 लाख 61 हजार 630 रुपए बतायी गई है.
यह कार्रवाई राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के विभागीय उपायुक्त अर्जुन ओहोल व अधिक्षक ज्ञानेश्वरी आहेर के मार्गदर्शन में विभागीय उडनदस्ते के निरीक्षक सूरज डाबेराव, दुय्यम निरीक्षक सचिन मेश्राम व सचिन सेजुल तथा जवान बजरंग थोरात, पंकज भारती, महेश म्हैसकर व वाहन चालक संजय देहाडे के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button