अमरावतीमुख्य समाचार

गवई, अय्यर, कोहली, लाहोटी की विजय से शुरुआत

अंडर 15 और लडकियों की फिडे रेटींग राज्य चेस स्पर्धा शुरु

* सिपना कॉलेज में आयोजन
* पूरे प्रदेश से शतरंज के धुरंधर सहभागी
* परसों फडणवीस देंगे विजेताओं को पुरस्कार
अमरावती/दि.28 – अमरावती शतरंज एसो. और महाराष्ट्र शतरंज एसो. एवं अभा शतरंज फेडरेशन के तत्वावधान में स्थानीय बडनेरा रोड स्थित सिपना इंजि. कॉलेज में आज से राज्यस्तर की शतरंज प्रतियोगिता शुरु हो गई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे सिपना शिक्षा संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में एड. प्रशांत देशपांडे और पूर्व महापौर विलास इंगोेले, दिनेश खापर्डे, राहुल कलोती, स्पर्धा संयोजक निनाद सराफ प्रमुखता से उपस्थित थे. ऐसे ही ‘फिडे’आरबीटर प्रवीण ठाकरे, कृष्णा तरलकर, अभय जाधव, श्याम अवघड, पवन डोडेजा, अविनाश जाधव की विशेष उपस्थिति रही.
* नामांकित खिलाडियों का जीत से आगाज
स्पर्धा के लिए 108 लडके और 55 लडकियां पधारी है. जिनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त अनेक खिलाडी हैं. उनमें से नागपुर के अग्र मानांकित सिद्धांत गवई, पुणे के बोंबीनाथन अय्यर, मुंबई के आदित्य कोली, नागपुर के हर्ष लाहोटी ने अपने पहले मुकाबले सरलता से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया. समाचार लिखे जाने तक स्पर्धा के मैचेस नियोजन अनुसार चल रहे थे. उसी प्रकार आयोजन को सफल बनाने रुपेश आडे, अविनाश जाधव, दिव्या मैडम, महाराष्ट्र चेस एसो. के सहसचिव अंकुश रक्ताडे और प्रतियोगिता संचालक निनाद सराफ, शैलेश पोहेकर व उनके साथी प्रयासरत हैं.
* नेत्रहीन खिलाडी ने जीता पहला मैच
मुंबई से पधारे नेत्रहीन ओंकार समीर तलवलकर ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला मुकाबला जीत लिया. उनका वहां मौजूद सैकडों साथी खिलाडियों ने अभिनंदन किया. यह भी उल्लेखनीय है कि, अनेक राष्ट्रीय मानांकित खिलाडी शतरंज प्रतियोगिता के लिए अमरावती पधारे हैं.
* फडणवीस करेंगे पुरस्कार वितरण
उल्लेखनीय है कि, तीन दिवसीय स्पर्धा के पुरस्कार वितरण और समापन कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे. उनके हस्ते स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. खेल और शिक्षा जगत के मान्यवर भी उपस्थित होंगे.

Related Articles

Back to top button