अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली का करंट लगने से गवंडी कामगार की मौत

धामणगांव शहर में तनावपूर्ण वातावरण

धामणगांव रेलवे/दि.6 – स्थानीय गोयनका मार्ग पर एक मकान के निर्माकार्य स्थल के दर्शनी भाग की छपाई कर रहे गवंडी कामगार को लगे करंट के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक का नाम दिनेश लक्ष्मण मेश्राम है. यह घटना शनिवार को दोपहर 3.30 बजे के दौरान घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक, गोयनका नगर की तरफ जानेवाले मार्ग पर अशोक केदार मांडवकर के घर का निर्मामकार्य शुरू है. घर से सटकर महावितरण कंपनी की लघु उच्चदाब की लाइ गई है. घटना के समय मृतक दिनेश मेश्राम यह दर्शनी भाग में छपाई कर रहा था. तब उसे वहां से जा रही बिजली लाइन के तार का स्पर्श होने से जोरदार झटका लगा और उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था. दत्तापुर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button