‘अहिंसा परमो धर्म’ का संदेश दे गया महावीर जयंती का पर्व
भगवान महावीर बहुउद्देशीय समिती की शोभायात्रा रही भव्य-दिव्य
* शहर में हुआ विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.15- समूचे विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ व संदेश देनेवाले भगवान महावीर की जयंती कल गुरूवार 14 अप्रैल को स्थानीय जैन समाज बंधूओं द्वारा बडे हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाई गई. जिसके उपलक्ष्य में धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए शहर में भगवान महावीर बहुउद्देशीय समिती द्वारा भव्य-दिव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. इसके अलावा शहर में पूरा दिन अलग-अलग स्थानोें पर जैन समाज बंधूओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत किये जाते रहे. इस शोभायात्रा के जरिये सभी को ‘अहिंसा परमो धर्म’ का संदेश दिया गया.
गत रोज सुबह 7.30 बजे बुधवारा परिसर स्थित सैतवाल दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, महावीर मंदिर, जवाहर गेट व भाजीबाजार होते हुए बुधवारा परिसर स्थित हरिभाउ कलोती स्मारक भवन पर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि-विधानपूर्वक समापन किया गया. जिसके उपरांत पूरा दिन विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा.
इस शोभायात्रा व धार्मिक आयोजनों में समिती के अध्यक्ष नंदकुमार काले, सचिव योगेश विटालकर, उपाध्यक्ष प्रमोद बगत्रे, चंद्रकांत मोदी, विजय चवरे, संजय विटालकर, दिलीप नखाते, निरंजन फुकटे, सुरेश डोलस, अनिल तिप्पट, सचिन संगई, मुकेश जैन, सोनू जैन, संदीप फुकटे, प्रशांत सावलकर, सुरेश भाग्यवंत, अनिल सावलकर, किशोर नखाते, प्रकाश विटालकर, राजेंद्र सावलकर, मंगेश विटालकर, नरेंद्र शहाकार, पद्माकर धनस्कर, रवि निचत, प्रदीप आगरकर, रवि सिंघई, अतुल कलमकर, गोरीश, रितिक, रोहित, राहुल, संगीत क्षिरसागर, समता चवरे, स्मिता सिंघई, शोभा काले, विवेक आलसेट, दिपक अप्पा गुलालकर, माला सोईतकर, संगीता गुलवाडे, शशि जैन, वर्षा महाजन, अशोक चुंबले, मीना सावलकर, रेखा फुलाडी, विजया फुकटे, डॉ. तृप्ती दानखेडे, नंदकिशोर सातपुते, सुधीर काले, विनोद जैन, डॉ. पद्माकर सव्वालाखे, निशिगंधा बंड, राजकुमार बडजात्या, अशोक शहाकार, नीलेश बन्नोरे, दीपक कस्तुरीवाले, शिल्पा महाजन, आशा वारकरी, मीना गरीबे, रेखा लोखंडे, मनीष अन्नदाते, स्मिता तिप्पट, चंदू गिर्हे, वैशाली देवलसी, भारती माद्रप, नलिनी गडेकर, आशुतोष रूईवाले, यतीन नगरनाईक, माधुरी कहाते, सुभाष जैन, जीवन गोरे, अन्वेश नरसिंग आदि समेत समस्त दिगंबर जैन समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.