गायत्री बनी अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल संमेलन की आजीवन संस्थापक सदस्य
अमरावती/दि.15-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन संस्थापक सदस्य की जिम्मेदारी गायत्री बगडीया को सौंपी गई है. गायत्री बगडीया ने सामाजिक कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह वर्ष 2016 में अग्रवाल जागृती महिला मंडल की अध्यक्ष , वर्ष 2017 से 2019 तक अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन की संस्थापक अध्यक्ष और वर्ष 2022 में अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष पद का भार संभाला है इस के अलावा और भी वह अपनी लेवल पर धार्मिक कार्य में भी अग्रेसर रहती है. एक गृहणी होकर घर, बच्चे,रिश्तेदारी को संभालते हुए सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में योगदान दिया है. पूरे अग्रवाल समाज और राजस्थानी समाज में गायत्री बगड़िया की प्रशंसा हो रही है. बगड़िया ने इस का पूरा श्रेय अपने परिवार और समस्त समाज बंधुओं को दिया है.उनका कहना है कि, यह सब परिवार की ओर समाज बंधुओं के आशीर्वाद ओर सहयोग से ही संभव हो पाया . साथ ही साथ उन्होंने सभी से प्रार्थना किया है कि, यह प्रेम, सहयोग ओर आशीर्वाद हमेशा सदैव बना रहे.