अमरावतीमुख्य समाचार

गायत्री मॅटर्निटी एण्ड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का हुआ लोकार्पण

अमरावती/ दि. 16- स्थानीय शारदा नगर में लाटेबाई स्कूल के पास डॉ. निनाद चौधरी व डॉ. विजया चौधरी व्दारा संचालित गायत्री मॅटर्निटी एण्ड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का कल रविवार, 15 जनवरी की सुबह 11 बजे समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया. इस समय परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉ. गंगाधर चौधरी व अर्पणा चौधरी तथा विद्या व सागर कांडलकर के हाथों फिता काटकर इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया.
बालरोग व नवजात शिशू तज्ञ डॉ. निनाद चौधरी तथा स्त्रीरोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. विजया चौधरी व्दारा संचालित गायत्री मॅटर्निटी एण्ड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में लसीकरण केंद्र, निरोगी बच्चों के लिए वेल बेबी क्लिनिक, नवजात शिशू अतिदक्षता कक्ष, हृदयविकार की समस्या रहने वाले बच्चों के लिए उपचार व मार्गदर्शन, मिर्गी से पीडित बच्चों के लिए उपचार व मार्गदर्शन तथा नवजात बच्चों से 18 वर्ष की आयु तक इलाज व मार्गदर्शन की सुविधा, बालरोग व नवजात शिशू विभाग में उपलब्ध होगी. वहीं स्त्रीरोग व प्रसूति विभाग में प्रसूति सुविधा, सीजेरियन ऑपरेशन, कॉपर्टी व अन्य गर्भनिरोधक मार्गदर्शन, गर्भाशय के कैन्सर का निदान व उपचार, रुबेला एचपीवी लसीकरण, विवाहपूर्व मार्गदर्शन व समुपदेशन, वंधत्व चिकित्सा व इलाज, दुर्बिन के जरिये लेप्रोस्कोपी शल्यक्रिया तथा हिस्ट्रोस्केपी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
गायत्री मॅटर्निटी एण्ड चिल्डे्रन हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर चौधरी एवं कांडलकर परिवार के अनेकों शुभचिंतक उपस्थित थे और सभी उपस्थितों ने डॉ. निनाद चौधरी व डॉ. विजया चौधरी के इस उपक्रम को भी शुभकामनाएं दी.

Back to top button