रंगारंग रहा गायत्री मेडीसर्ज फार्मा क्रिकेट लीग का आयोजन
टीम आरोग्य भारती ने जीता चैम्पियन का खिताब

* शेख मोहसीन साबित हुए मैन ऑफ द सिरिज
* शानदार कार्यक्रम में हुआ पुरस्कार वितरण
अमरावती /दि. 4– स्थानीय जिला सेमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन के तत्वाधान में विगत 13 से 23 फरवरी के दौरान पंचवटी-विलास नगर रोड स्थित शिवाजी हार्टीकल्चर ग्राऊंड पर गायत्री मेडीसर्ज फार्मा क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन किया गया था. जिसमें संपूर्ण जिलेभर से 6 टीमों व 66 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस टुर्नामेंट में 10 लीग मैैचों व दो सेमी फाइनल के बाद हुए फाइनल मुकाबले में टीम आरोग्य भारती ने फलक आर्मी को हराते हुए विजेता पद का खिताब जीता और पहली बार इस टुर्नामेंट में हिस्सा लेनेवाली फलक आर्मी को उपविजेता पद पर संतोष करना पडा. फाइनल मुकाबले में आरोग्य भारती टीम के निखिल पोपटानी मैन ऑफ द फाइनल रहे. वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में रियल केमिस्ट क्लब ने सदफ प्राइजिंग को हराकर जीत दर्ज की.
गायत्री मेडीसर्ज के संचालक भारत तापडिया व रुपेश तापडिया के मुख्य प्रायोजकत्व में आयोजित इस टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के बाद रंगारंग पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें टीम आरोग्य भारती के प्रायोजक सचिन रहाटे व उनकी टीम के खिलाडियों को संजय फार्मा के प्रवीण देशमुख व साईकृपा मेडीकल एजेंसीज् के संजय बोबडे के हाथों 11 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी तरह उपविजेता रहनेवाली फलक आर्मी के प्रायोजक सागर आंडे व टीम के खिलाडियों को राजा मेडीकल अँड सर्जिकल के संचालक राजाभाऊ टांक, न्यू खंडेलवाल मेडीकल के संचालक विजय खंडेलवाल व राज फार्मा के संचालक दीपक सोमैया के हाथों 7100 रुपए एवं ट्रॉफी का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही तीसरे स्थान पर रहनेवाली रियल केमिस्ट क्लब के खिलाडियों को अनंत ग्रुप के अनिल टाले व फाईन लाईन एजेंसी के जिग्नेश देसाई के हाथों 5100 रुपए नकद एवं ट्रॉफी का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस समय व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी मेें मैन ऑफ द सिरिज रहनेवाले शेख मोहसीन को पटेल मेडीकल के संचालक तनवीर पटेल के हाथों 1100 रुपए व ट्रॉफी, बेस्ट बैटस्मेन ऑफ द सिरिज रहनेवाले आरोग्य भारती के कप्तान धीरज देशमुख को पवन मेडीकल के संचालक विवेक कालबांडे के हाथों 1001 रुपए नकद व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर रहनेवाले शेख मोहसीन को सप्तश्रृंगी फार्मसी की संचालिका भारती मोहकार के हाथों 1001 रुपए नकद व ट्रॉफी, बेस्ट फिल्डर रहनेवाले निसार अहमद को राजलक्ष्मी मेडीकल के संचालक श्रीकांत नवाथे के हाथों 1001 रुपए नकद व ट्रॉफी तथा मैक्सीमम-4 व मैक्सीमम-6 लगानेवाले मो. मुस्तफा व धीरज देशमुख को आंडे मेडीकल्स के संचालक सागर आंडे के हाथों 500-500 रुपए नकद व ट्रॉफी, एजलेस वंडल रहनेवाले सैयद एजाज को नीलय मेडीकल्स के संचालक अजय ढोरे के हाथों 1001 रुपए नकद व ट्रॉफी तथा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ टुर्नामेंट रहनेवाले एहफाज खान को ज्योति फार्मा के संचालक विजय खत्री के हाथों 1001 रुपए नकद व ट्रॉफी का पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही सभी मुकाबलों के मैन ऑफ द मैच रहनेवाले खिलाडियों को सौरभ मालानी, मनोज डफले व राजा नानवानी के हाथों 500-500 रुपए नकद व ट्रॉफी का पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही इस समय अमरावती से अयोध्या तक 950 किमी की यात्रा साईकिल से पूरी करनेवाले केमिस्ट बंधु विक्रांत खेरडे का भी जिला केमिस्ट अँड ड्रगिस्ट असोसिएशन की ओर से विशेष सत्कार किया गया.
इस अवसर पर क्रीडा समिती की ओर से सभी टीम्स के कप्तान अतिक खान, रिझवान खान, धीरज देशमुख, अभिनव अहिर, इमरान अली, शेख मोहसीन, सभी प्रायोजक तथा पुरस्कर्ता, कॅटरिंग व्यवस्थापक आनंद अग्रवाल व अरुणा अग्रवाल, मैदान संरक्षक जनाब बिस्मिल्ला खान, अंपायर हार्दिक वाणी एवं उनकी टीम, कमेंटेटर आशिष जैन, जनाब सज्जाद भाई, संदीप देशमुख व श्री नानू को धन्यवाद पर मोमेंटो दे कर उनका आभार व्यक्त किया गया.
यह पुरस्कार वितरण राज्य संगठन सदस्य प्रवीण देशमुख, जोन अध्यक्ष संजय बोबडे, जोन सदस्य दीपक सोमैया, जिला अध्यक्ष सौरभ मालानी, जिला उपाध्यक्ष मनोज डफले, सचिव राजाभाई नानवानी, संगठन सचिव प्रा. सागर आंडे, शहर उपाध्यक्ष अनिल टाले, सहसचिव विवेक कालबांडे, आमंत्रित सदस्य अतुल देशमुख, अजय ढोरे, भारती मोहकार, गायत्री मेडीसर्ज के रुपेश तापडिया, दिपक नत्थानी अंशुल अग्रवाल, डॉ. राशिद खान एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अमरावती जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के स्पोर्ट्स कमिटी प्रमुख मनोज डफले, उपप्रमुख रितेश बूब, विजय खत्री, तन्वीर पटेल, सैयद एजाज, इमरान अली, शशांक सिकची, गौरव राऊल, अमित चौधरी, अमित झांबानी तथा क्रीड़ा समिति के सभी सदस्यों ने कड़ी मेहनत की. इस अवसर पर संजय बोबडे, सौरभ मालाणी, मनोज डफले ने उपस्थित खिलाडियों से संवाद साधा. उन्होंने सभी केमिस्ट मित्र परिवारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सक्रिय सहभागिता की अपील की.