राजपात्रित अभियंताओं ने शुरु किया काम व कलमबंद आंदोलन
अमरावती /दि.1- अपने विविध प्रलंबित मांगों को लेकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, जलसंपदा, जलसंवर्धन, उर्जा, सार्वजनिक निर्माण विद्युत, जल विद्युत व यांत्रिकी विभाग में कार्यरत राजपात्रित अभियंताओं के संगठन द्वारा आज 1 अक्तूबर को कामबंद, कलमबंद व निषेध आंदोलन किया गया.
राजपात्रित अभियंता संगठन द्वारा किये गये इस आंदोलन के जरिए वर्ष 1970 के सेवा नियम कालबाह्य हो जाने के चलते नई विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों वाले सेवा नियमों को तत्काल लागू करने की मांग उठाई गई. इस आंदोलन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मिलिंद पाटणकर, अमरावती प्रादेशिक विभाग अध्यक्ष तुषार काले सहित महेश पुनसे, अमोल भुते, स्वप्निल बनकर, धर्मेंद्र नखाते, सूरज निसवाडे, श्यामबाला पाटिल, रोहित इंगोले, चंद्रकांत इंगले, विश्वजीत पटेल, प्रतीक्षा सिनवड, मनीष सरनाइक, देवेंद्र मरनकर, लक्ष्मण मुरुमकर, उज्वल पटेल, प्रतीक करवा, उमेश बाघुल, प्रणव कुबडे, अर्चना हिरडे, चिरायू मनोहर, शिल्पा पांढरे, पीयूष गाले, सचिन पाल, कांचन हिरुडकर, पौरवी हरणे, सुहास मुंढे, सूरज निसवड, प्रज्वल वंजारी, हेमलता देशमुख, सुष्मिता देशमुख, श्रद्धा कथलकर, ललीत सोनवने आदि सहित विविध महकमों में कार्यरत राजपात्रित अभियंताओं ने हिस्सा लिया.