आयुक्त आष्टीकर पर हुए हमले का राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने किया निषेध
संभागीय आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
अमरावती/दि.10– महानगर पालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के साथ ही उनके साथ धक्कामुक्की किये जाने की घटना का महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित महासंघ द्वारा तीव्र निषेध किया गया है. साथ ही इस संदर्भ में संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियोें के खिलाफ सक्त कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है.
इस अवसर संभागीय अपर आयुक्त नीलेश सागर, पुरवठा उपायुक्त अजय लहाने, सहायक आयुक्त श्यामकांत म्हस्के, निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल, महासंघ के संगठन सचिव प्रवीण इंगले, तहसीलदार नीता लबडे, अधिकारी अरविंद माळवे आदि उपस्थित थे. साथ ही राजपत्रित महासंघ के मुख्य सलाहकार ग. दि. कुलथे, अध्यक्ष विनोद देसाई, कोषाध्यक्ष नितीन काले, महासचिव विनायक लहाडे के हस्ताक्षरवाला निवेदन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील, नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे को भी भेजा गया. महासंघ के विभागीय उपाध्यक्ष डॉ. संदीप इंगले, जिल्हा कोषागार अधिकारी शिल्पा पवार, जिल्हा नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, जिल्हा सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, महासंघ के सहसचिव विनोद बकाले, संघटक अनंत धात्रक सहित अनेकों अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस घटना का तीव्र निषेध किया है.