अमरावती

जिले का गॅझेटियर अद्यावत होगा

निवासी उपजिलाधिकारी बिजवल ने योगदान देेने दिए निर्देश

अमरावती/दि.8-जिले के गॅझेटियर को अद्यावत करने के निर्देश राज्य सरकार के है. जिसके अनुसार विविध क्षेत्र की बदली की व घटनाओं की वस्तुनिष्ट जानकारी संकलित करने हेतु सभी से योगदान देने के निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल ने दिए.
निवासी उपजिलाधिकारी के दालन में गॅझेटियर अद्यावतीकरण बाबत बैठक हुई. इस समय वे बोल रहे थे. बैठक में उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले, जि.प. उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाले, तहसीलदार संतोष काकडे, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, जिला सांख्यिकी अधिकारी चेतकी धरमारे, जिला ग्रंथालय अधिकारी सूरज मडावी, विभागीय ग्रंथपाल राजेश पाटील, ग्रंथालय संघ के कार्यवाह राम देशपांडे, दिशा प्रकल्प के यादव तरटे पाटील, प्रा. डॉ. मोना चिमोटे, वन्यजीव अभ्यासक जयंत वडतकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
दार्शनिका विभाग की ओर से अमरावती जिले के गॅझेटियर का अद्यावतीकरण करने बाबत आदेश दिए जाने के साथ ही इसके अनुसार विविध बदलाव, घटनाओं की वस्तुनिष्ठ जानकारी संकलित होना आवश्यक है. विविध शासकीय विभागों की अद्यावत आकड़ेवारी, सामाजिक-ऐतिहासिक बातें, विकास प्रक्रिया, महत्वपूर्ण घटना के बारे में तज्ञों से जानकारी हासिल की जा सकेगी. यह काम कालबद्ध तरीके से पूरा करना आवश्यक है, ऐसा आवाहन बिजवल ने किया.
गॅझेटियर यह महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अमरावती जिले का मुख्य गॅझेटियर 1911 में प्रकाशित किया गया. पश्चात 1983 में इसका फिर से प्रकाशन हुआ. इस समय हुए बदलाव के अनुसार अद्यावतीकरण के लिए विषय के अनुरुप विविध तज्ञों की मदद ली जाएगी. ऐसा टेकाले ने कहा.

Related Articles

Back to top button