अमरावतीमहाराष्ट्र

पुणे से अमरावती पहुंचा जीबीएस पॉजिटिव मरीज

इर्विन अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी

अमरावती/दि. 19– इस समय राज्य में सर्वत्र गुईलेन बैरे सिंड्रोम यानी जीबीएस की बीमारी को लेकर अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है. वहीं अब अमरावती में भी जीबीएस का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जो पुणे से यात्रा कर अमरावती जिले की मोर्शी तहसील अंतर्गत आष्टगांव पहुंचा था. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही इस 65 वर्षीय मरीज को जिला सामान्य अस्पताल के आईसीयू में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.
बता दें कि, इस समय जीबीएस के सर्वाधिक मरीज पुणे में पाए गए है और कई मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है. मरीजों की बडी संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ विभाग को आवश्यक उपाय करने के संदर्भ में दिशादर्शक निर्देश भी जारी किए गए है. वहीं अब अमरावती जिले में जीबीएस की बीमारी का पहला मरीज पाया गया है. जिसे गत रोज ही जिला सामान्य अस्पताल के आईसीयू में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक इस मरीज के हाथ-पांव में काफी हद तक कमजोरी है और उसके स्वास्थ की स्थिति भी थोडी गंभीर है. जिसे ध्यान में रखते हुए उसे तुरंत ही इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया. वहीं यह भी बता चला है कि, इर्विन अस्पताल में लाए जाने से पहले यह मरीज शहर के तीन से चार निजी अस्पतालों में इलाज हेतु गया था.

* उस 14 वर्षीय संदेहित मरीज की रिपोर्ट अब भी अप्राप्त
बता दें कि, विगत 31 जनवरी को एक 14 वर्षीय जीबीएस संदेहित मरीज का सैंपल संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रयोगशाला से पुणे की प्रयोगशाला में जांच हेतु भिजवाया गया था. परंतु आज 19 दिन बीत जाने के बावजूद भी उस संदेहित मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को प्राप्त नहीं हुई है.

* इर्विन अस्पताल के आईसीयू विभाग में एक 65 वर्षीय जीबीएस पॉजिटिव मरीज को इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जो 12 दिन पहले पुणे से यात्रा करते हुए अमरावती आया था. इस मरीज के हाथ-पांव में काफी हद तक कमजोरी रहने के चलते उसके आवश्यक इलाज किए जा रहे है.
– डॉ. नरेंद्र सोलंके
आएमओ, जिला सामान्य अस्पताल.

Back to top button