
अमरावती– स्थानिय रिफॉर्म्स क्लब की और से गीत रामायण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 12 अप्रेल को शाम 7.30 बजे सें पुल साइड लॉन रिफॉर्म्स क्लब में किया गया है.
इस कार्यक्रम में राजेश राउत तथा डॉ. प्रफुल्ल कडू व उनकी टीम व्दारा गीत रामायण की प्रस्तुती दि जाएगी. शहर के प्रसिध्द ह्दयरोग विषेतज्ञ डॉ. प्रफुल्ल कडू अपनी प्रस्तुती देंगे. अन्य अतिथीयों में डॉ. संगीता कडू, राजेश राउत, रवि वाघमारे, पंकज देशमुख, शीतल मांडवगडे, पंकज ठाकरे, शीतल भट्ट, सचिन जगताप, आदि मान्यवर भी अपनी प्रस्तुतीयां देंगे. जिसमें इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का अनुरोध क्लब के अध्यक्ष डॉ.सोमेश्वर निर्मल, सचिव राजेश राघानी ने किया है.