अमरावती

उपसरपंच पद पर गीता चव्हाण

कुर्‍हा- दि. 1तिवसा तहसील के घोटा में ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के लिए चुनाव 29 सितंबर को सुबह 11 बजे लिए गये. इस चुनाव में समता पॅनल के उपसरपंच पद के लिए गीता अनिल चव्हाण 4 वोट लेकर विजयी हुई है तथा ज्येष्ठ नागरिक पैनल के उम्मीदवार राजेश्वर वासुदेव इंगोले को 2 वोट पर ही संतोष व्यक्त करना पडा. 1 सदस्य तटस्थ रहा. यह चुनाव गुप्त रूप से लिया गया.
इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में गणेश काकपुरे, तलाठी आंधले, ग्रामसेवक वानखडे, सरपंच रूपाली राउत ने काम देखा. उनके चयन के कारण गांव में आनंद व्यक्त किया जा रहा है. इस संबंध में पदाधिकारियों सहित ग्रामवासियों को शुभकामना दी गई.

Back to top button