अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों से पूज्य पंचायत मंदिर में गीता ज्ञान सत्संग

प्रभु भक्त एस. कुमार करायेंगे रसपान

* पूज्य पंचायत दस्तूर नगर का 7 दिवसीय भव्य आयोजन
अमरावती/ दि. 7-पूज्य पंचायत दस्तूर नगर और एस कुमार परिवार अमरावती ने परसों 8 जनवरी से पूज्य पंचायत समाज मंदिर में प्रभु भक्त एस कुमार का सात दिवसीय गीता ज्ञान सत्संग रखा है. 14 जनवरी तक रोज दोपहर 4.30 से 8 बजे तक यह सत्संग प्रवचन होंगे. मूलरूप से धुलिया निवासी एस कुमार इसकी प्रस्तुति देंगे. सत्संग का विवेचन करेंगे. सभी से आयोजन का लाभ लेने का अनुरोध आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में पूज्य पंचायत अध्यक्ष नंदलाल खत्री, एस कुमार गुरूजी, कृपाक अंमलकर ने किया.
एस कुमार गुरूजी ने बताया कि अमृतमयी, ज्ञानमयी, आनंदमयी, सत्यस्वरूपी, धर्मस्वरूपी, प्रेममयी गीता ज्ञान सत्संग होने से सभी को परिवार सहित आयोजन का लाभ लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि 84 लाख योनी पश्चात मनुष्य जन्म मिलता है. इसे सार्थक करना हम सभी का दायित्व है. समाज मंदिर में श्रोताओं के बैठने का अच्छा प्रबंध किया गया है.

 

Back to top button