अमरावतीमहाराष्ट्र

गीता परिवार द्बारा विठ्ठल मंदिर में गीता पारायण

सैकडों श्रध्दालुओं का उत्साहपूर्ण सहभाग

5161 वीं जयंती उपलक्ष्य आयोजन
अमरावती/ दि. 2– गीता परिवार अमरावती द्वारा गीता पारायण का आयोजन परम पूज्य स्वामी श्री गोविंददेव गिरीजी महाराज इनके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से गीता जी की 5161 जयंती महोत्सव अंतर्गत गीता परिवार अमरावती द्वारा स्थानक विट्ठल रुक्मिणी मंदिर भातकुली डी.पी. रोड मे गीता जी के 12 एवं 15 वे अध्याय के पारायण का आयोजन रविवार को दोपहर 4.00 बजे किया गया.
सर्वप्रथम गीताव्रती सौ. हर्षा अमर राठी द्वारा प्रास्ताविक करते हुए गीता जी का महत्व बताते हुए गीता परिवार का उद्देश समझाया गया जिसमें उन्होंने बाल संस्कार पर विशेष जोर दिया और गीता पढने समझने और अमल में लाने पर जोर दिया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर गणेश स्तोत्र पठण द्वारा पारायण की शुरुआत की गई . सभी साधकों द्वारा संगीतबद्ध सुरमयी तरीके से गीता जी के 12 एवं 15 वे अध्याय का पठन किया गया. साधकों में 7 वर्षीय बालक से लेकर 75 वर्षीय साधकों का समावेश रहा. 12 वर्षीय गीताव्रती देवांश कलंत्री का विशेष सन्मान किया गया, तत्पश्चात गीता जी एवं विठ्ठल रुक्मिणी माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया. गीता पारायण में हर्षा राठी, कल्पना केला, पूजा लड्डा, तिलक राठी, प्रमिला कलंत्री, माधव बियाणी ,राजश्री जाजू कौशल चौधरी ,युग चौधरी, हरीश लड्डा ,खुशी राठी, नमन कलंत्री स्वाती राठी, धनश्री पेठकर,लक्ष्मी कलंत्री, आनंदी ठाकरे ,श्रावणी ठाकरे, अनन्या काकडे ,कंचन बियाणी ,अमर राठी , ललिता लड्डा, देवांश कलंत्री ,प्रिया शर्मा, उर्मिला साबू काजल साबू , यशिका साबू आदि सभी पारायणकर्ता का सक्रिय सहभाग था.

Back to top button