अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी पंचायत समिती को जनरल व प्रा. व मा. गुट में मिला चैम्पियन चषक

तीनों विभाग में धारणी पंचायत समिती का दबदबा

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नांदगांव खंडेश्वर व प्रदर्शन में अम.पं.समिती प्रथम
अमरावती/दि.9– विभागीय क्रीडा संकुल में चल रही जिला स्तरीय शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में धारणी पंचायत समिती को जनरल, माध्यमिक व प्राथमिक चैम्पियन चषक प्राप्त करने का बहुमान मिला है. शिक्षण विभाग, जिला परिषद अमरावती की ओर से महोत्सव के सफल आयोजन किया गया. महोत्सव के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जिला परिषद के प्रशासकव मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा के हाथों हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में नांदगांव खंडेश्वर व प्रदर्शन में अमरावती पंचायत समिती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
जिलास्तरीय शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप प्रशासक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा ने की. इस समय मंच पर शिक्षणाधिकारी योजना विभाग सैय्यद राजीक, उपशिक्षणाधिकारी,गजाला नाजली ई खान, प्राचार्य गंगाधर मोहणे, गटशिक्षणाधिकारी धनंजय वानखडे, डॉ. नितीन उंडे, संदीप बोडखे, दीपक कोकतरे, वकार अहमद, शिरभाते, खरात, प्रमिला शेंडे, ज्ञानेश्वर गायकवाड, दशरथ घाडगे, काणेकर आदि मंचासीन थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक क्रीडा संयोजक व शिक्षण विस्तार अधिकारी प्रवीण खांडेकर ने किया. संचालन गजानन देशमुख, रा.ना.गावंडे ने किया व आभार प्राचार्य गंगाधर मोहणे ने माना. इस क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव की सफलता के लिए सभी नियोजन समिती अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य जिले के सभी शिक्षक संगठन के पदाधिकारी, मुख्याध्यापक, शिक्षक, साधनव्यक्ती, विशेष शिक्षक ने प्रयास किए.

यह रहे विजेता-उपविजेता
प्राथमिक विभाग में कबड्डी लडकों में गाडेगाव, वरूड शाला विजयी ठहरी, वही सातेफल, चांदुर रेल्वे उपविजेता ठहरी. कबड्डी लडकियों में उकुपाटी, धारणी विजयी हुई व देवरा,अमरावती शाला उपविजेता रही. खो-खो लडकों में शहापूर, चांदूर रेल्वे शाला विजयी व मांसू धावडी की टीम उपविजेता रही. खो-खो लडकियों में मांसू धावडी,धारणी शाला विजयी व कोल्हा, अचलपुर शाला उपविजेता रही. लंगडी में उकुपाटी, धारणी शाला विजयी व रिद्धपुर शाला उपविजेता रही. इसी तरह माध्यमिक विभाग में कबड्डी लडको में चिंचोली, मोर्शी शाला विजेता व मोगर्दा, धारणी उपविजेता रही. कबड्डी लडकियों में उकुपाटी धारणी शाला विजेता व पलसमंडल, नांदगाव शाला, उपविजेता रही. खो-खो लडको के खेल में मांसु धावडी, धारणी शाला विजेता सलोना, चिखलदरा उपविजेता रही. खो-खो लडकियों में लिंगा, वरूड विजेता रही व सलोणा, चिखलदरा की टीम उपविजेता रहे. लडको के बॉलीबॉल में दारापुर, दर्यापूर विजेता व माहुली, नांदगाव खंडे. शाला उपविजेता रही. लडकियों के वॉलीबॉल में चटवा बोड,धारणी विजेता व भातकुली तहसील के पूर्णानगर शाला उपविजेता रही. टेनिक्वाईट डबल गेम में वरूड विजेता व सैफिनगर, चांदूर बाजार उपविजेता रहे. लडको के बॅडमिंटन डबल में जावरा फत्तेपूर, तिवसा शाला विजयी व रिद्धपुर,मोर्शी उपविजेता रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम क्रमांक नांदगाव खंडेश्वर, द्वितीय क्रमांक धामणगाव रेल्वे पंचायत समिती ने प्राप्त किया. प्रदर्शन में पंचायत समिती अमरावती प्रथम क्रमांक व द्वितीय क्रमांक चिखलदरा पंचायत समिती ने प्राप्त किया.

आदिवासी छात्रा का स्टेटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन
धारणी तहसील के धोमणा ढाना की इशिका सुरेश कासदेकर इस आदिवासी छात्रा ने रायगढ में राष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक जीता. इस सफलता के लिए श्रीलंका में होने वाली आंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए उसका चयन किया गया. कार्यक्रम में उसका मान्यवरों के हाथों सम्मान किया गया. इस समय काजलडोह के शिक्षक सुरेश कासदेकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button