अमरावतीमुख्य समाचार

पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प की आमसभा 8 को

अमरावती/दि.2- पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प की आगामी रविवार 8 जनवरी को रात 8 बजे बजाज धर्मशाला में आमसभा का आयोजन किया गया है. आमसभा में पूज्य पंचायत की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. अत: सभी सिंधी रहवासी भाईयों को सभा में अवश्य उपस्थित रहने का आग्रह अध्यक्ष डॉ. इंद्रलाल गेमनानी तथा सचिव मोहनलाल आहुजा, उपाध्यक्ष मोतीराम मनोजा और कार्यकारिणी ने किया है. रामपुरी कैम्प पंचायत अंतर्गत पत्रकार कॉलोनी, म्हाडा कॉलोनी, रामपुरी कैम्प, कृष्णानगर, गोकूलधाम सोसायटी, राम लक्ष्मण संकुल, सिद्धिविनायक कॉलोनी, प्लेटिनम अम्पायर के सभी सिंधी भाई से सभा में उपस्थिति का आग्रह किया गया है.

Back to top button