अमरावती

शिवाजी कर्मचारी सहकारी पथसंस्था की आमसभा

कोरोना की पार्श्वभूमि पर ऑनलाइन आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – श्री शिवाजी कर्मचारी सहकारी पथसंस्था की ऑनलाइन आमसभा का आयोजन स्थानीय शिवाजी नगर स्थित शिवाजी कर्मचारी सहकारी पथसंस्था द्बारा रविवार को किया गया था. आमसभा में आर्थिक वर्ष 2019 से 2020 के कामकाजों का ब्यौरा तथा लाभ हानि के प्रावधान व भविष्य कालीन उपयोजना व पथसंस्था की प्रगती के लिए कार्य किए जाने व बकाया वसूली के संदर्भ में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए.
सभी प्रस्ताव आमसभा में मंजूर कर संचालक मंडल की कार्यशैली पर आमसभा में विश्वास व्यक्त किया गया. आमसभा को सफल बनाने हेतु सचिव सुनील उलेमाले, उपाध्यक्ष दिलीप लव्हाले, प्रसाद देशमुख, प्रमोद गावंडे, मनोज देशमुख, मारोडकर सर, विजय लव्हाले, अनिल भरडे, वासंती वानखडे, साधना चंदेल, अध्यक्ष संदीप इंगोले व कार्यालयीन कर्मचारी रमण धोत्रे, गौरव देशमुख, अरुणा शिंपी ने अथक प्रयास किए.

Back to top button