अमरावती

जिले की 20 ग्रापं में सार्वत्रिक व 51 में उपचुनाव घोषित

आचारसंहिता लागू, 5 नवंबर को होगा मतदान

अमरावती/दि.4– जनवरी से दिसंबर 2023 दौरान अवधि समाप्त होनेवाले 20 ग्राम पंचायत में सार्वत्रिक तथा 51 ग्राम पंचायत में रिक्त 2 और 75 सदस्यपदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम आयोग द्वारा घोषित किया गया है. इन सभी संबंधित क्षेत्र में मंगलवार से आचारसंहित लागू हो गई है. आगामी 5 नवंबर को मतदान होगा.
पारंपरिक पद्धति से चुनाव कार्यक्रम चलाया जाए, ऐसे आयोग के निर्देश है. उम्मीदवारी आवेदन के साथ कास्ट वैलिडिटी समिति के पास किए आवेदन की सत्यापन कॉपी अथवा जांच समिति के पास किए आवेदन का प्रुफ व सहमति पत्र आरक्षित प्रभाग में चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को देना होगा. आयोग के कार्यक्रम नुसार संबंधित तहसीलदार 6 अक्टूबर को नोटिस प्रकाशित करेंगे.

* इन ग्राम पंचायत में चुनाव
चिखलदरा तहसील में सोनापुर, टेंब्रुसोडा, मेहरीआम, धारणी में बोबदो, जामपानी, भोंडीलाव, भातकुली तहसील के बैलमारखेडा, चांदूर बाजार, मिर्जापुर, मोर्शी में मनिमपुर, गोराला, रिद्धपुर, ब्राह्मणवाडा, अचलपुर में पिंपलखुटा, कोठारा, देवगांव निमझरी, अंजनगांव सुर्जी में जवला बु., हयापुर और चांदुर रेल्वे तहसील में कारला व पाथरगांव ग्राम पंचायत में सार्वत्रिक चुनाव हो रहे है.

Back to top button