अमरावतीमहाराष्ट्र

शिराला में छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान स्पर्धा

शिराला/दि.11-यहां के गुरु चंद्रमणी बुद्ध विहार में विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती निमित्त सामान्य ज्ञान परीक्षा ली गई. उसी प्रकार कस्तुरबाई जैन विद्यालय शिराला में कक्षा 5 वीं से 10 के छात्रों के लिए सुबह 9 से 10 परीक्षा का आयोजन किया गया. करीब 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. छात्रों का सामान्य ज्ञान बढाने के लिए हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है. युवा आक्रामक भिमशक्ती मंडल ने परीक्षा के आयोजन हेतु सहयोग किया. इस समय विशाल तायडे, सूरज वानखडे, सुशील वानखडे, प्रणय तायडे, अजय तायडे, मंगेश मोहोड, सम्यक वानखडे, अमित वानखडे, संकेत चव्हाण, सत्यजीत नितवणे, सिद्धार्थ तंतरपाले, सुमिधा उर्फ पिंकी तेलमोरे, आंगनवाडी सेविका जयश्री सिरसाट, रिना मोहोड, शिल्पा वानखडे, भावना सिरसाट, तनु गवई ने उपस्थित रहकर सहयोग किया. परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा.

Back to top button