जि.प प्राथमिक शाला में सामान्य ज्ञान स्पर्धा
विजेता विद्यार्थीयों को पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

अंबाडा/दि.16– स्थानिय जिला परिषद प्राथमिक शाला में 15 अप्रेल को कक्षा 2 री से 4 थी के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान परिक्षा का आवेदन किया गया था. यह आयोजन विद्यार्थियों में स्पर्धा परिक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढाने के उद्देश से किया गया था. सामान्यज्ञान परिक्षा शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रविंन्द्र खातदेव कि उपस्थिती मे लि गई जिसमें उन्होंने विद्यार्थीयो का मनोबल बढाया. और सरहाना कि.
परिक्षा में कन्हैया प्रविण खेरडे ने प्रथम, हार्दिक अमोल पिसे ने व्दितीय व श्लोक जयकिशन पवार ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया. सभी विजेता विद्यार्थीयों का पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया. इस सफल आयोजन में शाला कि मुख्याध्यापिका ममता मानकर, शिक्षक सागर अढाउ, ज्योती जाणे, शकुन काले, व सोनाली फंदे ने योगदान दिया. शाला व्दारा एकत्रित आकर प्रयास करने पर यह उपक्रम सफल रहा. ऐसा मुख्याध्यापिका ममता मानकर ने कहा.