अमरावती/दि.1- राकांपा का विभाजन होने के बाद पार्टी के अजीत पवार गुट की ओर से नवचेतना महासभा का आयोजन रविवार 3 सितंबर को दोपहर 3 बजे अमरावती में किया गया है. इस संदर्भ में राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने बताया कि मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अमरावती जिलास्तर पर आयोजित इस नवचेतना महासभा में पूर्व मंत्री और पार्टी के नेता प्रफुल पटेल पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करेंगे.
अमरावती में राकांपा अजीत पवार गुट की रविवार 3 सितंबर को यह पहली महासभा शानदार रहने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के नेतृत्व में जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई है. शहर ही नहीं बल्कि जिले के सभी तहसीलो व गांव में नवचेतना महासभा के बैनर-पोस्टर के साथ ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है. इस बारे में जारी की गई निमंत्रण पत्रिका पर अजीत पवार और प्रफुल पटेल के फोटो के अलावा सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल व हसन मुश्रीफ का फोटो है. अजीत पवार गुट की एनसीपी की इस सभा के निमंत्रण पत्रिका पर शरद पवार का फोटो कहीं पर भी नहीं है. नवचेतना महासभा का आयोजन अजीत पवार गुट की ओर से अमरावती जिले में चुनावी बिगुल के रुप में देखा जा रहा है.