अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
अमरावती जिला फोर व्हीलर ऑटो डील संघ की आम सभा
संदीप संघई और माहोरे का सत्कार

अमरावती /दि.7- अमरावती जिला फोरविलर ऑटो डील संघ के अध्यक्ष मनोज बूब और पूर्व अध्यक्ष मंगेश खोंडे की अध्यक्षता में आम सभा ली गई. जिसमें नए सचिव संदीप संघई और नए बॉडी मेंबर विशाल माहोरे का सत्कार लिया गया. आरटीओ में आने वाली तकलीफों का सदस्यों से संज्ञान लिया गया. जिसका बॉडी जल्द ही निराकरण करने का काम करेगी. सभा में आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया. अध्यक्ष मनोज बूब, उपाध्यक्ष फहीम खान, सचिव संदीप संघई, सहसचिव असलम पठान, कोषाध्यक्ष नितिन वानखेडे, प्रसिद्ध प्रमुख नासिर सोलंकी, फिरोज खान, बाबा भाई नवाब, स्वप्निल तराड, संजोत संघई, अली भाई, प्रमोद जाधव, नितेश महल्ले, जमील पटेल, पूर्व सचिव निशिकांत तायड़े, सतीश तंबतकर, धनंजय, गौरव, आकाश, राजू कोल्हे, महेश महल्ले और अन्य मेम्बर मौजूद थे.