अमरावती

जवाहर कर्मचारी पतसंस्था की सर्वसाधारण सभा

विविध विषयों पर की गई चर्चा

अमरावती/दि.29 – जवाहर कर्मचारी पतसंस्था की सर्वसाधारण सभा जवाहर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में पतसंस्था के अध्यक्ष कुदंनराव शंकरराव देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष एवं व्यवस्थापकीय संचालक बंकटलाल राठी, प्राचार्य प्रमोदराव महल्ले, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम काले उपस्थित थे.
सर्वसाधारण सभा में लेखा परिक्षण टिप्पणी पर, कर्ज वितरण आदि विषयोें पर चर्चा की गई और आसान किश्तों में कर्ज उपलब्ध करवाए जाने की भी जानकारी दी गई. साथ ही संचालको को घर, फ्लेट, खेत आदि खरीदी किए जाने पर कर्ज लेने का आहवान पतसंस्था अध्यक्ष व्दारा किया गया. सभा में संचालकों व्दारा पूछे गए सवालों का जवाब भी पतसंस्था अध्यक्ष व सचिव व्दारा दिए गए.
जवाहर कर्मचारी पतसंस्था की स्थापना 1993 में की गई थी. यह पतसंस्था राज्य में सबसे कम सभासदों वाली पतसंस्था है. संस्था अपने सभासदों को 12 प्रतिशत से अधिक लाभांश वितरण करती है. इस साल 12 प्रतिशत से अधिक लाभांश वितरण दिए जाने का निर्णय सर्वसाधारण सभा में लिया गया है.
पतसंस्था का लेखा वर्ग पिछले 25 सालों से अ वर्ग है. एनपीए व प्रलंबित कर्ज शून्य है इस संस्था की विशेषता यह है कि आज तक संस्था के चुनाव नहीं हुए. सर्वसहमती से ही संचालक मंडल का चुनाव किया जाता है. सर्वसाधारण सभा का संचालन व आभार प्रदर्शन अरविंद मनोहर ने किया इस समय महेश बेलसरे, विमल काटकर, राजेंद्र देशमुख, अंजली धानोरकर, एस.आर. कालपांडे, छाया पाटिल, एस.डी. राठोड, एन.डी.तंवर, एच.के. दुबे, ए.आर. कोल्हे, वी.डी. देशमुख, संंजय सातपुते, विजय चव्हाण, श्रीकृष्ण धुमाले आदि सभासद व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button