अमरावती/दि.15– कोरोना महामारी के काल में रेल्वे बोर्ड ने भीड़ को रोकने के लिए करीबन सभी ट्रेनें बंद कर दी थी. कोरोना कम होने के पश्चात कुछ ही गाड़ियां शुरु की गई है. तथापि आज भी गरीब, सामान्य यात्रियों की अमरावती-जबलपुर, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस इन दो रेलगाड़ियां शुरु नहीं की गई है. अमरावती से मध्यप्रदेश में सीधे आना-जाना करने के लिए जबलपुर एक्सप्रेस अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है.
कोरोना काल में बंद की गई अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस शीघ्र शुरु की जाये, इसके लिए सांसद नवनीत राणा ने रेल्वे मंत्रालय से मांग की है. वहीं सप्ताह में दो दिन अमरावती-पुणे एक्सप्रेस यह ट्रेन बंद है. पश्चिम विदर्भ, मराठवाड़ा ऐसा मार्गक्रमण करते हुए पुणे जाने वाली यह ट्रेन शुरु होने की प्रतीक्षा है. वहीं कोरोना काल में बंद हुई एक भी पैसेंजर ट्रेन भुसावल-नागपुर दरमियान शुरु नहीं की गई है. जिसके चलते सामान्य यात्री पैसेंजर ट्रेन शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं. अमरावती-नागपुर, अमरावती-भुसावल,नागपुर-भुसावल, भुसावल-वर्धा, बल्लारशाह पैसेंजर गाड़ियों अब भी बंद ही है.
दो वर्षों से पैसेंजर ट्रेन बंद रहने के साथ ही मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां शुरु है. मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों का किराया अधिक होने से सर्वसामान्यों के लिए इन ट्रेनों की टिकट निकालना कठिन होता है. सर्वसामान्यों का कहना है कि पैसेंजर शुरु की जाये, जिससे उन्हें यात्रा करना संभव हो सकेगा.
अमरावती-नागपुर इंटरसिटी शुरु करने बाबत का नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ है. लेकिन पैसेंजर गाड़ियां कब शुुरु होंगी, बताया नहीं जा सकता. तथापि पैसेंजर शुरु करने बाबत लोकप्रतिनिधि का दबाव बढ़ रहा है.
– महेन्द्र लोहकरे, प्रबंधक अमरावती रेल्वे स्थानक