अमरावती/ दि. 27- कांग्रेस के आंदोलन से आम जनता को परेशानी हो रही है. नैशनल हेरॉल्ड घोटाले में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की जांच शुरू है. जिसका विरोध जिले में कांग्रेस पदाधिकारी डॉ. बाबा साहब आंबेडकर व महात्मा गांधी के पुतले के सामने आंदोलन कर कर रहे है. यह आंदोलन केवल पार्टी आलाकमान को खुश करने के लिए किया जा रहा है. ऐसा आरोप भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने कांग्रेस के पदाधिकारियों पर लगाया.
भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी असमान्य होने की वजह से उसकी जांच न की जाए. इसके लिए कुछ भी करने की भूमिका कांग्रेस की है. वास्तव में सोनिया गांधी की सिर्फ जांच शुरू है. उन्हें सजा हुई नहीं. वे न्यायालय में अपना पक्ष रख सकती है. किंतु ऐसा कुछ भी न करते हुए कांग्रेस द्बारा सिर्फ आंदोलन ही किए जा रहे है. कांग्रेस पदाधिकारियों द्बारा रास्ते पर आंदोलन किए जाने से यातायात ठप्प हो रहा है और आम जनता को परेशानी उठानी पड रही है, ऐसा उन्होने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा कहा.