अमरावती

मॉडल रेल्वे स्टेशन पर जनरल टिकिट पूर्ववत शुरू

दो काउंटर पर की गई सेवा उपलब्ध

* समय पर यात्रा करनेवाले यात्रियों को सुविधा
अमरावती/दि.29– कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से मॉडल रेल्वे स्टेशन पर जनरल टिकिट बंद कर दी गई थी. जिसमें आज से जनरल टिकिट पूर्ववत शुरू कर दी गई है. मॉडल रेल्वे स्टेशन पर दो जनरल टिकिट काउंटर द्बारा यात्रियों को टिकिट उपलब्ध करवाये जायेंगे. जो यात्री समय पर अति आवश्यक कामों के लिए यात्रा पर निकले है. उन यात्रियों को सुविधा होगी.
शहर के मॉडल रेल्वे स्टेशन से मुंबई की ओर जानेवाली अंबा एक्सप्रेस में यात्रियों की बडे प्रमाण में भीड रहती है. अनेको बार ऐन समय पर आरक्षण नहीं मिल पाता जिसकी वजह से यात्रियों को जनरल डिब्बो में प्रवास करना पडता है. किंतु जनरल टिकिट बंद किए जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल टिकिट काउंटर शुरू कर दिया गया है.
रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की भीड न बढे इस बात को ध्यान में रखते हुए दो काउंटर लगाये गये है. इसके अलावा ऑटोमेटिक टिकिट व्हेडिंग मशीन, युटीएस मोबाइल अ‍ॅप द्बारा जनरल टिकिट निकाली जा सकती है. कोरोना काल में नागरिको को आरक्षित टिकिट पर ही यात्रा करनी पड रही है. जिसमें उन पर आर्थिक भार पड रहा था. किंतु अब जनरल टिकिट शुरू किए जाने के निर्णय का सभी यात्रियों द्बारा स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button