अमरावती

बैंकों में कामकाज हुआ सामान्य, ग्राहकों की कतारें घटी

कोविड काल के दौरान बदला गया था कामकाज का समय

अमरावती/दि.20– कोविड संक्रमण का दौर शुरू होने से पहले बैंकों के खुले रहने का जो समय हुआ करता था, उसमें कोविड संक्रमण काल के दौरान काफी हद तक बदलाव कर दिया गया था. साथ ही सभी बैंक कार्यालय में कामकाज का तरीका भी बदल गया था. किंतु पुराने कामकाजी समय पर ही सभी बैंक कार्यालयों में कामकाज होना शुरू हो गया है, जिसके चलते अब कोविड संक्रमण काल व लॉकडाउन काल के दौरान बैंक कार्यालयों के समक्ष लगनेवाली ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारे नदारद हो गई है और सभी बैंक कार्यालयों में पहले की तरह सामान्य तरीके से काम हो रहा है. जिससे आम नागरिकों सहित नौकरी पेशा व व्यापारी वर्ग के लोगों को काफी राहत मिल रही है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान बैंक कार्यालयों के कामकाजी समय में बदलाव कर दिये जाने के चलते बैंक कार्यालयों के समक्ष सुबह 10 बजे से कतारें लग जाया करती थी और अपने छोटे-मोटे कामों के लिए भी लोगों को काफी देर तक बैंकों के समक्ष कतार में खडे रहना पडता था. जिसमें काफी वक्त व्यर्थ जाता था. किंतु अब सुबह 9 बजे से बैंक कार्यालयों में कामकाज पहले की तरह शुरू हो रहा है. जिसके चलते नौकरीपेशा वर्ग बैंक से संबंधित अपना कामकाज करते हुए अपने कार्यालय पहुंच रहे है. इसके अलावा व्यापारी वर्ग व वरिष्ठ नागरिक भी दोपहर में धूप तेज होने से पहले अपने बैंक से सबंधित कामकाज निपटा लेते है. उल्लेखनीय है कि, आरबीआई द्वारा बैंकों में सुबह 9 बजे से काम शुरू करने का निर्णय इससे पहले ही लिया गया था. किंतु कोविड संक्रमण की दूसरी व तीसरी लहर की वजह से सभी बैंक कार्यालयों को कडे प्रतिबंधात्मक उपायों के साथ सुबह 10 बजे ही खोला जा रहा था, लेकिन अब कोविड संक्रमण का असर व प्रभाव कम हो गया है और सरकार द्वारा सभी प्रतिबंधों को भी हटा दिया गया है. जिसके चलते अब आरबीआई के निर्णय पर अमल किया जा रहा है.

* ऐसा है बैंकों के खुलने का समय
जिला अग्रणी बैंक के मैनेजर जीतेंद्र झा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ बैंकों का समय सुबह 9 से दोपहर 5 बजे तक है. वहीं कुछ बैंकों में सुबह 10 से दोपहर 5 तथा कुछ बैंकों में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक कामकाज होता है. कोविड संक्रमण काल के दौरान जिलाधीश के आदेश पर बैंकों के कामकाजी समय में बदलाव किया गया था. जिसे अब पहले की तरह सामान्य कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button