छत पर बिजली तैयार करें; मुफ्त नेट मीटर पाएं

अमरावती/दि. 4– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर माह 300 युनिट तक बिजली वापरने वाले घरेलू ग्राहकों को मुफ्त बिजली मिले और वे अतिरिक्त बिजली को बेंचकर उन्हें आमदानी हो, इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना शुरु की है. इसकी वजह से योजना अंतर्गत छत पर सौर उर्जा निर्मिती प्रकल्प स्थापित कर मुफ्त बिजली पानेवाले ग्राहकों के लिए अब महावितरण की ओर से नेट मीटर भी मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है.
* किसे लेते आएगा लाभ?
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अंतर्गत जिन ग्राहकों ने अपने घरों की छत पर सौर उर्जा निर्मित प्रकल्प बिठाया है, ऐसे ग्राहकों को नेट मीटर का लाभ लेते आएगा.
* जिले में एक हजार घरों की छत पर बिजली की निर्मिती
जिले में 4 हजार 629 ग्राहकों ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अंतर्गत अपने घरों की छतो पर सौर उर्जा निर्मित प्रकल्प स्थापित किए है. इन ग्राहकों की घरों पर बिजली की निर्मिति की जाती है, ऐसी जानकारी महावितरण द्वारा की गई.
* पहले नेट मीटर खरीदने पडते थे
घर की छतों पर सौर उर्जा निर्मिती प्रकल्प स्थापित किए जाने के पश्चात सौर प्रकल्प में कितनी बिजली तैयार हुई है और कितनी बिजली का इस्तमाल किया गया है और अतिरिक्त बिजली कितनी बेची गई, इसे जांचने के लिए पहले ग्राहकों को नेट मीटर खरीदने पडते थे. किंतु अब नेट मीटर महावितरण द्वारा निशुल्क दिए जा रहे है.
* शासन की सबसीडी कितनी?
एक किलो वैट के लिए 30 हजार, दो किलो वैट के लिए 60 हजार तथा तीन किलो वैट के लिए अधिक से अधिक 78 हजार रुपए की सबसीडी शासन द्वारा दी जाती है.
* ग्राहक सूर्यघर योजना का लाभ लें
ग्राहकों को मुफ्त बिजली मिलने के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना चलाई जा रही है. इस योजना के लाभार्थियों को अब महावितरण ने नेट मीटर निशुल्क दिए जाने का निर्णय लिया. जिसमें अधिक से अधिक ग्राहक इस योजना का लाभ लें.
– दीपक देवहाते, अधीक्षक अभियंता.