अमरावतीमहाराष्ट्र

जिला सामान्य अस्पताल परिसर में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स कार्यान्वित नहीं

अमरावती/ दि.10– राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे जेनेरिक औषधियां उपलब्ध करवाने का निर्णय पिछले साल लिया गया था. जिसमें अस्पताल परिसर में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स स्थापित किए जाने का नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर्स प्रोक्युरमेंट प्रोसेसिंग अ‍ॅण्ड रिटेलिंग को-ऑपरेटिव्ह ऑफ इंडिया संस्था से स्वास्थ्य विभाग ने 20 साल का अनुबंध भी किया था. किंतु अनबंधनुसार जिला सामान्य अस्पताल परिसर में प्रत्यक्ष रूप में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स कार्यान्वित नहीं है.
राज्य सरकार ने 15 अगस्त 2023 से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालोें में सभी प्रकार की बीमारियों की स्वास्थ्य सेवा नि:शुल्क की. जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालोें में मरीजों को औषधियां भी मुफ्त दी जा रही है. निर्णय के कुछ दिनों पश्चात राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में जेनेरिक मेडिकल शुरू किए जाने का निर्णय लिया था. अनुबंधनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक मेडिकल शुरू किए जाने हेतु जगह उपलब्ध करवाई गई थी. परिसर में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ था. किंतु प्रत्यक्ष रूप में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स कार्यान्वित नहीं हुआ.

* जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स कार्यान्वित नहीं
जिला सामान्य अस्पताल में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के लिए निर्माण कार्य पूर्ण होेने को 6 माह बीत गये. किंतु प्रत्यक्ष रूप में मेडिकल स्टोर्स कार्यान्वित नहीं हुआ. जल्द ही परिसर में जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स कार्यान्वित होने की जानकारी प्राप्त हुई.

* मुफ्त औषधियां दिए जाने पर जेनेरिक क्यों ?
सरकारी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों को औषधियां मुफ्त दी जा रही है. फिर जेनेरिक मेडिकल क्यों ? ऐसा प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है.

* सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक औषधियों को लिए अनुबंध
सरकारी अस्पतालों में सस्ते दामों पर मरीजों को जेनेरिक मेडिकल शुरू करने अनुमति दी गई. इस संदर्भ में 23 अगस्त 2023 को नेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मर्स प्रोक्युरमेंट प्रोसेसिंग एंड रिटेलिंग को-ऑपरेटिव ऑफ इंडया संस्था ने स्वास्थ्य विभाग से अनुबंध किया.

* 70 फीसदी सस्ता : 24 घंटे सेवा
जेनेरिक मेडिकल में मरीजों को 50 से 70 फीसदी तक सस्ती औषधियां मिलेगी. अस्पताल में यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. रात में भी मरीजों को औषधियां उपलब्ध रहेगी.

* जेनेरिक मेडिकल का निर्माण कार्य पूर्ण
जिला सामान्य अस्पताल परिसर में जेनेरिक मेडिकल शुरू करने जगह उपलब्ध करवाई गई है. मेडिकल स्टोर्स का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है. 200 से 250 स्केअर फीट में जगह किराए पर उपलब्ध करवाई गई है.

 

Related Articles

Back to top button