अमरावती

जेनेरिक दवा ब्रांडेड के दाम में!

दवा विक्रेता व्दारा ग्राहक को लूटने का नया भंडा

दर्यापुर/ दि19- भारत सरकार ने गरीबों को सस्ते दाम में दवा मिले, इस हेतु से गांव-गांव में जेरेरिक दवा की दुकाने शुरु कर सामान्य जनता को जरुरी दवा बहुत कम दाम में जेरेरिक मेडिकल स्टोअर्स के माध्यम से उपलब्ध करायी गई है. दूसरी तरफ कुछ दवा दुकानदार जेरेरिक दवा को ब्रांडेड दवा बताते हुए महंगे दाम में ग्राहकों के माथे मढ रहे है.
ब्रांडेड दवा से कम दाम में जेनेरिक दवा मिलने के कारण जनता का जेनेरिक दवा की ओर ज्यादा रुझान दिख रहा है, परंतु डॉक्टर मरीजों को महंगी कीमत की ब्राडेंड दवा लेने की शिफारिश करते है. इसके पीछे का कारण भी समझदार लोग भले भांति समझते है. डॉक्टर जो दवा लिखकर देते है, मजबूरी में वह दवा मेडिकल स्टोअर्स लेने के लिए विवश होना पडता है. ऐसे में कुछ मेडिकल संचालक जेनेरिक दवा को ही ब्रांडेड दवा के रुप में ग्राहकों को बेचकर लूट रहे है, ऐसा दवा बाजार में दबी आवाज सुनाई दे रहा है. इस दिशा में प्रशासन ध्यान देकर कडे कदम उठाने की मांग जा रही हेै.

Related Articles

Back to top button