अमरावतीमुख्य समाचार

भव्यातिभव्य वरघोडा परसों

पीयूष सागरजी महाराज का नगरागमन

* वास्तु पूज्य स्वामी जिन मंदिर का ध्वजारोहण
अमरावती/दि.11- श्री जैन श्वेतांबर बडा मंदिर ट्रस्ट और श्री दादावाडी संस्थान ने परसों 13 अप्रैल को श्री वास्तु पूज्य स्वामी जिन मंदिर का ध्वजारोहरण समारोह परम पूज्य खरतरगच्छ आचार्य श्री जिन पीयूष सागरसूरीश्वरजी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित किया है. इस उपलक्ष्य परमपूज्य महाराज जी की भव्यातिभव्य वरघोडा शोभायात्रा भाजी बाजार स्थित श्री जैन श्वेतांबर बडा मंदिर से निकाली जाएगी, ऐसी जानकारी देते हुए दोनों ट्रस्ट और दादावाडी संस्थान ने अधिकाधिक श्रद्धालुओं से शोभायात्रा और समारोह में पधारकर जिन शासन की गरिमा बढाने का अनुरोध किया है. शोभायात्रा गुरुवार को सुबह 7.30 बजे बर्तन बाजार जैन बडा मंदिर से प्रारंभ होकर बडनेरा रोड स्थित दादावाडी पहुंचेगी. उल्लेखनीय है कि अमरावतीवासियों के प्रबल पुण्योदय से आचार्यश्री का सानिध्य प्राप्त हो रहा है. आयोजन के लाभार्थी श्री खरतरगच्छ संघ और बुच्चा परिवार हैं.

 

 

Back to top button