अमरावती/दि.14– आज सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया. प्रदेश के भूगोल महर्षि कहलाते डॉ. सी. डी. देशपांडे का जन्मदिन होने से आज भूगोल दिवस के रुप में मनाया जाता है. यह जनकारी मराठी विज्ञान परिषद के विभागीय अध्यक्ष प्रवीण गुल्हाने तथा शौकीया खगोल अध्ययनकर्ता विजय गिरुलकर ने दी.
उन्होंने बताया कि, भूगोल पृथ्वी का अध्ययन करने वाला शास्त्र है. आकाशस्त गोले का अध्ययन करने वाला विषय है. पृथ्वी भी ऐसा ही एक सर्कल है. उसका निर्माण आकाश के अन्य वृत्त से हुआ है. इसलिए भूगोल और खगोल एक-दूसरे के पूरकशास्त्र है. इरेस्टोथेनिस इस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम भूगोल शब्द का उपयोग किया था. इन्हें भी भूगोल का जन्मदाता कहा जाता है. प्रा. गुल्हाने ने बताया कि, विद्यार्थियों को प्रैक्टीकल रुप से भूगोल पढाया जाये, तो इस विषय में उनकी दिलचस्पी निश्चित ही बढेगी.
उन्होंने कहा कि, विश्व में गर्मी बढ रही है. जलवायु परिवर्तन हो रहा है. तूफान, भूकंप और सुनामी आदि पर्यावरण क्षरण के कारण होने वाली आपदाएं हैं. उनका निराकरण करने की क्षमता भूगोल में है.
* क्या है संक्रांति?
सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में जाना ही संक्रांति कहा जाता है. 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इसलिए मकर संक्रांत कहा जाता है. 22 दिसंबर को सूर्य किरण मकर संक्रांत पर सर्कल पर लंबे स्वरुप में पडती है और सूर्य का दक्षिणायन पूर्ण होकर उत्तरायन शुरु होता है.
* सितारों की स्थिति से आकृति के नाम
रेवती नक्षत्र के आयनिक सर्कल से झिटा पिशियम इस सितारे का आरंभ माना जाता है. उसी के पूर्वी क्षेत्र के आयनिक वृत्त के 30-30 अंशों में 12 भाग किये गये. प्रत्येक हिस्से के दमकते सितारे को ध्यान में रखकर उससे तैयार होने वाली आकृति के नाम उस-उस हिस्से को दिये गये. उसके अनुसार सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में और 16 जुलाई को कर्क राशि में एवं 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करता है.