अमरावती/दि.7- बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में 12 कोविड संक्रमित मरीज मिले है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 62 हो गई है. जिसमें से 2 मरीजों को कोविड अस्पताल में भरती किया गया है. वहीं मनपा क्षेत्र में 28 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 32 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. बात यह भी है कि, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 7 लोग कोविड मुक्त भी हुए. साथ ही विगत 24 घंटे के दौरान कुल 242 लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 7.02 फीसद की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.
* दो दिन में मिले 29 संक्रमित
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, गत रोज अमरावती में एक हि दिन के दौरान 17 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये थे. यह हाल-फिलहाल के दौर का सर्वाधिक आंकडा है. वहीं आज दूसरे दिन भी 12 संक्रमित मरीज पाये गये है. यानी दो दिन में ही संक्रमित पाये जानेवाले मरीजों की संख्या 29 हो गई है. कोविड संक्रमितों के उछाल भरते आंकडों को संक्रमण की नई लहर का संकेत माना जा रहा है. जिसके चलते यह संभावना भी जताई जा रहे है कि, अब एक बार फिर संक्रमण को टालने के लिए कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों का प्रयोग करना पड सकता है.