पालकमंत्री फडणवीस सकारात्मक
अमरावती दि. 8 – राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित शुक्रवार को जिला नियोजन समिति की बैठक में धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की विविध समस्या रखी. जिसमें पगडंडी रास्ते, किसानों के बिजली कनेक्शन, तांडा बस्ती निधि के संदर्भ में आनेवाली दिक्कतें, जिला परिषद अंतर्गत स्वास्थ्य व लोकनिर्माण विभाग द्बारा किया गया भ्रष्टाचार, निर्वाचन क्षेत्र के बेंबला व अन्य पुनवर्सन की समस्या, विद्यार्थियों के लिए बसों की समस्या, वर्धा नदी के रेतघाट की नीलामी के पश्चात रास्तों की दुर्दशा, नदी के किनारे गांव की समस्या आदि समस्याओं का समावेश था.
उसी प्रकार धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान का सर्वेक्षण शासन द्बारा देरी से किया गया. जिसमें तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत कर किसानों को आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग विधायक प्रताप अडसड ने जिला नियोजन समिति की बैठक में की. इस संदर्भ में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रशासन को पुन: रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए. बैठक में सांसद रामदास तडस, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, जिले की सांसद नवनीत राणा, विधान परिषद सदस्य डॉ. रणजित पाटिल, विधायक बच्चू कडू, विधायक रवि राणा, विधायक देवेन्द्र भुयार उपस्थित थे.
****************