अमरावती

10-12 वीं के छात्रों को कोरोना का टीका लगवाए

सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१८कोविड-19 वैश्विक महामारी की पृष्ठभूमि पर संपूर्ण स्कूल, महाविद्यालय बीते सत्र मे मार्च माह से बंद रहते हुए भी 23 दिसंबर 2020 से 9,10 व 12 वीं के क्लासेस शुरु किए गए थे. लेकिन फिर से कोरोना महामारी का प्रकोप बढने के बाद संपूर्ण शिक्षा क्षेत्र बंद किया गया. फरवरी के आखिरी सप्ताह में 12 वीं व मार्च माह के पहले सप्ताह में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं ली जाती है. लेकिन इस सत्र में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी अप्रैल माह की 23 और 10 की परीक्षा 29 अप्रैल से ऑफलाइन पद्धती से ली जाएगी.
इस परीक्षा को लेकर छात्रों व अभीभावकों में बढ रही कोरोना लहर को देखते हुए भय का माहौल भी देखने को मिल रहा है इस स्थिती में परीक्षा के एक महीना पहले 10 व 12 वीं के छात्रों को कोरोना का टीका देकर उनमे रोग प्रतिकार शक्ति निर्माण करने की मांग सामाजिक स्तर पर उठ रही है. हाल की घडी में 60 वर्ष से अधिक आयु समुह वाले नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है जिसके लिए बडे प्रमाण पर ऑनलाइन पंजीयन भी किया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकोें की भीड भी उमड रही है. छात्रों की भविष्य के दृष्टि से उनके शारीरिक व मानसिकता का विचार कर वरिष्ठ नागरिकों के अलावा 10 व 12 वीं के छात्रों को कोरोना टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात श्रीकांत देशमुख ने कही है.

Related Articles

Back to top button