अमरावती

ओलावृष्टि का पंचनामा कर संतरा किसानों को दें आर्थिक सहायता

नीलेश ठाकरे ने सीएम व डिप्टी सीएम से की मांग

मोर्शी/दि. २- तहसील के घोड़देव, सालबर्डी, डोंगर यावली, दापोरी और कई अन्य स्थानों पर २७ अप्रैल को ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश हुई. जिससे किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ. ओलावृष्टि के कारण संतरा उत्पादक किसान भी संकट में आ गए है. नुकसान का पंचनामा कर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें, यह मांग मथुराबाई ठाकरे चॅरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री तथा अमरावती जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ज्ञापन द्वारा की है. नीलेश ठाकरे ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन देकर राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार से संपर्क कर मोर्शी तहसील में हुए नुकसान की जानकारी दी. तथा नुकसान का पंचनामा कर किसानों को आर्थिक मदद देने की मांग नीलेश ठाकरे ने की है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन गया है, फसलें जमींदोज हुई. प्राकृतिक आपदा के कारण तहसील के किसान हताश हुए है. सरकार ने जल्द से जल्द नुकसान का पंचनामा करने तथा किसानों को नुकसान का मुआवजा देकर राहत दिलाएं, यह मांग नीलेश ठाकरे ने सरकार से की है.

Related Articles

Back to top button