* दिल्ली सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी
* कुछ समय के लिए यातायात हुआ बाधित
अमरावती/दि.2- नई दिल्ली में घटित साक्षी हत्याकांड प्रकरण की कडे शब्दों में निंदा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के विरोध में गुरुवार की रात पंचवटी चौक पर तीव्र प्रदर्शन किया. इस आंदोलन के दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था. आंदोलनकर्ताओं ने इस हत्याकांड के आरोपी को एक पखवाडे के भीतर फांसी दिए जाने की मांग की.
हाल ही में नई दिल्ली में नाबालिग साक्षी की उसी के प्रेमी साहिल ने चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संपूर्ण देश में तीव्र रोष व्याप्त है. आरोपी सहिल को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही है. गुरुवार की रात 7.30 बजे के दौरान पंचवटी चौक पर एबीवीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस हत्याकांड के निषेधार्थ दिल्ली सरकार के विरोध में तीव्र प्रदर्शन किया. आंदोलन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि, साक्षी हत्याकांड के आरोपी को एक पखवाडे के भीतर फांसी दी जाए, अन्यथा संपूर्ण देशभर में एबीवीपी की तरफ से तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन के दौरान दिल्ली सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की गई. अचानक हुए इस आंदोलन के कारण कुछ समय के लिए मार्ग का यातायात बाधित हो गया था. आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विदर्भ प्रांत सहमंत्री समर्थ रागीट, सरोजनी वेरुलकर, रिया इंडोचा, साक्षी कोडोलीकर, रिदम शहा, मधुरा मांडवगडे, गौरी भारती, शिवानी भेंडारकर, पूजा गांजरे, यश मेटे, संकेत खेडकर, नीकेत कलाने, आर्यन ठाकरे, अथर्व सालीग्राम, सौरभ महावर, दर्शन ठाकुर, अनिकेत पकडे, गणेश गजभिये, अतुल हिरुलकर, सुदांक्षु भेंडारकर, स्वराज रिसोलकर, प्रथमेश मेंढे, श्रेयस देशमुख, शैलेश वघारे समेत अनेक कार्यकर्ताओं का समावेश था.